UP Election 2022 | सपा प्रमुख अखिलेश यादव की करहल सीट पर बीजेपी बीजेपी के केंद्रीय मंत्री एस पी बघेल लड़ेंगे चुनाव।
SP Singh Baghel |
जैसे की आप लोगों को मालूम है सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने आज ही अपना नामांकन भी किया था तो अब बीजेपी वालों ने अखिलेश यादव के सामने केंद्रीय मंत्री एस पी बघेल को उतारा है एसपी बघेल ने अपना सियासी सफर मुलायम सिंह यादव के साथ ही किया था और फिर यह बाद में बसपा में भी शामिल हुए थे मुलायम सिंह के साथ में यह बहुत कुछ सीखे हैं और उनकी संध्या में रहकर सियासत इन्होंने अच्छे से सीखी है और अब मुलायम सिंह के बेटे के सामने ही राजनीतिक दांवपेच आजमाने वाले हैं अब यह देखना है यह अखिलेश के सामने कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं।
क्या एस पी बघेल करहल की सीट पर अखिलेश की बड़ी चुनौती बनेंगे?
बीजेपी ने एसपी बघेल के कार्य को देखते हुए जैसे के हम आपको बता दें एस पी बघेल केंद्रीय राज्य मंत्री भी है और इनका बीजेपी में सफर बहुत ही अच्छा रहा है वह शुरू में विधायक भी रहे हैं और वह सांसद भी बने हैं और ऐसा नहीं है कि वह भाजपा में आकर ही विधायक या सांसद बने हैं तीनों पार्टी से नेता रह चुके हैं तो अब सबकी निगाह करहल सीट पर टिकी हुई है क्या एस पी बघेल अखिलेश को चुनौती दे पाएंगे बीजेपी ने एसपी बघेल के पिछले कार्यों को देखते हुए अखिलेश के सामने इनको खड़ा कर दिया है एसपी बघेल ने अखिलेश के बाद ही नामांकन किया है अब देखना यह है करहल सीट में क्या फैसला आता है वैसे सियासी समीकरण से हमें पता चला है करहल सीट पर अखिलेश यादव के पक्ष में सबसे ज्यादा जीतने के चान्स है अब आगे जब चुनाव आते हैं तो देखते हैं जो शख्स मुलायम सिंह की सुरक्षा में तैनात रहे हो और उनके साथ में सियासत में भी बहुत साथ दिया हो अब मुलायम सिंह के बेटे के सामने ही वह खड़े हैं अब यह देखना है क्या वह अखिलेश यादव को हरा पाएंगे।
केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल कौन है?
एसपी सिंह बघेल का जन्म इंदौर स्थित यशवंतराव होलकर अस्पताल में सन 1961 26 जून में हुआ था उनके पिता का नाम राम भरोसे सिंह था इनके पिता मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात थे इनके पिता राम भरोसे खरगोन से रिटायर हुए थे इसलिए इन्होंने अपनी शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक सभी शिक्षा है मध्यप्रदेश में ही पूरी की और वह फिर बहुत पढ़ाई करके अच्छी खासी ट्रेनिंग लेकर उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के तौर पर भर्ती हो गए और वह मुख्यमंत्री तक की सुरक्षा में भी तैनात हुए सबसे पहले अस्ति एसपी सिंह बघेल तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के सुरक्षा गार्ड बने थे वह उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर तो है ही फिर उन्होंने 1989 में मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा में भी शामिल हो गए जैसे-जैसे वह मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा में तैनात थे तो उन्होंने बहुत ही अच्छे से कार्य किया और उनकी सुरक्षा में कभी भी चूक नहीं की और हमेशा उनकी सुरक्षा में समय से उनके साथ रहे तो यह सब देखकर मुलायम सिंह यादव भी उनसे बहुत प्रसन्न हो गए थे तो यही सब देखकर मुलायम सिंह यादव ने उन्हें जैसे जलेसर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तौर पर 1998 में विधायक के चुनाव में उतार दिया और वह पहली बार में ही चुनाव जीत भी गए और 1998 में वह पहली बार विधायक बन गए और फिर उन्होंने इसी तरह से सियासत में अपना अच्छा मुकाम बना लिया और फिर उन्होंने कभी भी पलट कर नहीं देखा और वह बुलंदियों पर ऐसे ही आगे बढ़ते रहे और फिर उन्होंने 2004 में सपा के सांसद से चुनाव लड़ा और वह सांसद भी चुने गए पर लेकिन रामगोपाल यादव के साथ उनकी कुछ बात बिगड़ गई जिससे उनके रिश्ते खराब हो गए यही सब देखते हुए सपा सरकार ने उनको अपनी पार्टी से बाहर कर दिया ऐसे में एसपी बघेल स्वामी प्रसाद मौर्य इधर उधर दूसरी पार्टियों में जाने की तलाश कर रहे थे तो फिर उन्होंने बसपा पार्टी की तरफ रुख किया और वह 2010 में बसपा सरकार में राज्यसभा में गए और उनको बसपा सरकार ने राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी भी दे डाली फिर भी वह कुछ सालों बाद बसपा सरकार में भी नहीं रहे तो फिर वह बसपा सरकार से बाहर हो गए।
2014 में भाजपा पार्टी में शामिल हो गये।
जैसे ही एसपी बघेल बीजेपी सरकार में शामिल हो गए तो उनको बीजेपी ने शुरू में ही एक अच्छा मौका दिया तो उनको 2014 में फिरोजाबाद संसदीय सीट से सपा सरकार के महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय के खिलाफ उतारा गया पर वह इस चुनाव में बुरी तरह से हार गए पर उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी इसके बाद उनको 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार में टूंडला से विधायक चुन लिया गया योगी सरकार ने उनको प्रमोट भी कर दिया एसपी बघेल को योगी सरकार ने कैबिनेट मंत्री घोषित कर दिया इसके बाद प्रधानमंत्री के चुनाव हुए तो बीजेपी ने 2019 में इनको आगरा से संसदीय चुनाव के लिए खड़ा किया तो वह लोकसभा के चुनाव में अच्छी-खासी सीट से आगरा के सांसद चुने गए अभी कुछ दिन या कुछ साल पहले ही मोदी सरकार ने उन्हें कैबिनेट के विस्तार में केंद्रीय राज्य मंत्री बना दिया और अब आप देख ही सकते हो इन हो के इतने अच्छे कार्यकाल को देखते हुए भाजपा सरकार ने अखिलेश के सामने एसपी बघेल को खड़ा कर दिया है।
एस॰पी॰ बघेल की जाति को लेकर भी ये कितनी बार विवादों में रहे है।
केंद्रीय मंत्री एस पी बघेल कितनी बार अपनी जाति को लेकर विवादों में रहे हैं तो चलो हम आपको बताते हैं इनकी जाति को लेकर क्या विवाद छिड़ा है एसपी बघेल धनगर समाज से आते हैं जिनको पाल और बघेल के सरनेम से भी जाना जाता है बिरज के इलाकों में पिछड़ा वर्ग का सबसे बड़ा वोट बैंक इनको ही माना जाता है यह अच्छा खासा जनाधार इकट्ठा कर देते हैं बीजेपी बघेल के सहारे अति पिछड़े वर्ग के सभी वोटरों को एकजुट करने में लगी हुई है ताकि बिरज में एसपी बघेल सभी वोटों को अपने पक्ष में कर पाए बघेल के सामने ऐसा कोई चेहरा नहीं है जिसका उनसे ज्यादा जिले में वोटों का जनाधार हो और इनका सबसे ज्यादा वोटों का गढ़ फिरोजाबाद एटा और कासगंज भी माना जाता है अब देखना यही है कि यह अखिलेश के आगे कितना टिक पाते हैं वैसे तो जब हमने सर्वे किया था तो यहां की सीट पर अखिलेश यादव के ही सबसे ज्यादा चर्चे हो रहे थे और देखते हैं आने वाली 10 मार्च में क्या फैसला होता है वैसे बघेल का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है वह बहुत समय से मंत्री रहे हैं और उन्होंने अच्छे अच्छे कामों को भी अंजाम दिया है तो अब देखना यही है अखिलेश के सामने कितनी वोट हासिल कर सकते हैं क्या यह अखिलेश को हरा पाएंगे या नहीं।
एस॰पी॰ बघेल का विवाह मधु बघेल से प्रेम विवाह हुआ था।
सन 1985 में एसपी सिंह बघेल की मुलाकात मधु बघेल से हुई थी उस वक्त मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी थे तो मधु बघेल और एसपी बघेल की मुलाकात सरधना मेरठ में हुई थी यह पहली मुलाकात में ही एक दूसरे को पसंद करने लगे थे उसके बाद इन्होंने 1989 में जब तक इनका विवाह नहीं हुआ इनकी मुलाकात मधु बघेल से होती रही यह सब मधु बघेल ही ने खुद बताया है मधु बघेल ने यह भी बताया है वह एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती है इसलिए उनकी शादी होने में कोई भी दिक़्क़त नहीं हुई थी पर एसपी सिंह बघेल को अपने पूरे परिवार को मनाने में बहुत समय लगा था पर फिर भी उन्होंने अपने परिवार को मना लिया था सन 1989 में मधु पूरी मधु बघेल बन गई और वह आज केंद्रीय मंत्री बनाए गए एस॰पी॰ बघेल की पत्नी है और हम आपको बता दें एस पी बघेल के दो बच्चे भी हैं जिसमें उनके एक बेटा है और एक बेटी है।
हमें पूरी उम्मीद है आपको यह खबर पसंद जरूर आई होगी तो कृपया आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने सभी दोस्तों में और जो पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट रखते हैं उन सभी को शेयर करें आपकी अति कृपा होगी।
Post a Comment