Auto back problem of kinemaster? Do you also face this problem while using kinemaster, if you face this problem then you read this article completely, how can you fix it. we will tell you its solution in this article.
- Introduction of kinemaster
Kinemaster एक बहुत ही popular वीडियो editor app है। Kinemaster के PlayStore पर 100 Million से ज़्यादा Install है। ओर ज़्यादातर Mobile User’s वीडियो Edit करने के लिए Kinemaster App का इस्तेमाल करते हैं Kinemaster में वीडियो Edit करना भी बहुत आसान है इसलिए Kinemaster को ज्यादा पसंद किया जाता है।
- Kinemaster is the first choice of YouTuber and video editor.
kinemaster को पूरी दुनिया में बहुत अधिक पसंद किया जाता है अधिकतर जो Youtuber नया YouTube चैनल शूरू करता है तो वह Kinemaster से ही शुरुआत करता है और जो भी बड़े-बड़े यूट्यूबर आज भी मोबाइल से वीडियो एडिट करते हैं तो वह Kinemaster का उपयोग करते हैं। और बड़े-बड़े professional विडीओ एडिटर आज भी मोबाइल के अंदर वीडियो एडिटिंग करने के लिए हैं Kinemaster का उपयोग करते हैं Kinemaster के अंदर वीडियो एडिट करना बहुत ही आसान है इसीलिए इसको इतना ज्यादा पसंद किया जाता है जिसने कभी जिंदगी में वीडियो एडिट नहीं की है वो इंसान भी बहुत ही आसानी से Kinemaster को समझ सकता है और अपनी वीडियो एडिट कर सकता है बस नए user को kinemaster को थोड़ा समझें की ज़रूरत है।
- Mostly this problem comes to these users.
अधिकतर यह समस्या उन User's को आती है जिनके Mobile की Ram कम होती है यानी बहुत से User's होते हैं जो Kinemaster इस्तेमाल करते हैं पर उनके Mobile की Capacity इतनी नहीं होती के उनका Mobile Kinemaster के अलग-अलग functions को Handle कर पाए।
यही कारण होता है जब हम ज्यादा वीडियो Add करते हैं या Video Cutting करते हैं या फिर हम Layers वगैरह Add करते हैं हमारे मोबाइल के अंदर kinemaster बार-बार पूरा बंद हो जाता है पर इसको ठीक करने का उपाय है।
- Solutions
वैसे तो काइन मास्टर के अंदर Video Edit करना बहुत ही आसान है पर बहुत से User's के सामने कुछ समस्याएं भी आ जाती है जिसका वह समाधान नहीं कर पाते। इसी तरह से एक समस्या है जब हम Kinemaster के अंदर कोई Project Edit करते हैं यानी हम कोई वीडियो एडिट करते हैं और हम उस वीडियो के अंदर बहुत सारा Materials इस्तेमाल करते हैं जैसे Video's और बहुत सारी Layer's Song's वगैरा जब हम अपनी वीडियो वगैरह सिलेक्ट करते हैं तो ज्यादा वीडियो जोड़ने पर कभी-कभी हमारा काइन मास्टर पूरा बंद होकर खुल जाता है। इस समस्या को ठीक करने के 2 तरीके हैं हम आपको दोनों तरीके विस्तार से बताएंगे तो आप दोनों तरीकों को Step by step Follow करना।
- पहला तरीका
सबसे पहला तरीका कुछ इस प्रकार है जब आप Kinemaster का उपयोग करते हो आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना है आपको यह देखना है आपके फोन के अंदर कोई अन्य Apps work तो नहीं कर रहा है
मतलब आपको यह देखना है आपने किसी दूसरे App को open करके उसको अधूरा तो नहीं छोड़ दिया है मतलब जब हम बीच वाले बटन से अपने Mobile को पूरा बंद करके Home screen पर आ जाते हैं तो सभी ऐप बंद होने के बाद भी work करते रहते हैं तो आपको सबसे पहले सभी एप की विंडो को हटा देना है और आपको यह भी ध्यान रखना है आपके फोन के अंदर कोई फालतू की ऐप तो नहीं पड़ी हुई है।
अक्सर ऐसा होता है हम अपने फोन के अंदर बेवजह बहुत सी एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं जिनका हम उपयोग भी नहीं करते हैं तो आपको उन सभी एप्लीकेशन को डिलीट कर देना है अगर कोई ऐसी एप्लीकेशन है जिसका साइज बहुत बड़ा है और आप चाहते हो कि यह एप्लीकेशन आपके फोन में रहे मतलब वह एप्लीकेशन आपके लिए महत्वपूर्ण है तो आप उस एप्लीकेशन को डिलीट भी मत कीजिए आप एक काम कर सकते हो जिस तरह से हम apps को Uninstall करते हैं इसी तरह से आप ऐप पर क्लिक करके रखें और App info पर चले जाए App info पर आने के बाद आपके सामने Open, force stop, app को Uninstall करने का ऑप्शन आ जाएगा तो आपको उस ऐप को Force Stop कर देना है App Force Stop करने से जो भी ऐप आप Force Stop करोगे वह आपके फोन में पीछे work नहीं करेगे यह सब चीज करके आप Kinemaster इस्तेमाल करोगे तो आपको Kinemaster auto back की समस्या नहीं आएगी।
- दूसरा तरीक़ा:
अगर पहले तरीका इस्तेमाल करके आपके सामने फिर भी Auto back की समस्या आ रही है तो आपको दूसरे तरीके को फॉलो करना है तो दूसरा तरीका कुछ इस प्रकार है आपको सबसे पहले Kinemaster app को Open करना है और आपको यह देखना है आपके Kinemaster के अंदर पहले के प्रोजेक्ट तो Pending नहीं पढ़े हुए हैं अगर आपके सामने My project में पहले के वीडियो आते हैं तो आप उन सभी को डिलीट कर दीजिए और फिर आपको Kinemaster की Setting में जाना है जैसे ही आप Kinemaster की सेटिंग में जाते हो आपके सामने सेटिंग की सभी Information आ जाती है अब आपको Device Capabilities Information पर जाना है यहां पर आपको दिखाया जाएगा कि आपके फोन के अंदर कितनी Quality की वीडियो Support कर सकती है और आपके Mobile के अंदर कितनी वीडियो Layer's Support कर सकती है तो यहां पर आपको एक काम करना है ऊपर राइट में आपको 3 डॉट देखने को मिलेंगे आप उन पर क्लिक कीजिए जैसे ही आप इन पर क्लिक करोगे आपके सामने Run analysis now का option आ जाएगा तो आप इस पर क्लिक कर दीजिए इस पर क्लिक करके आप Run analysis now को Start कर दीजिए यह प्रक्रिया 1 से 2 मिनट में पूरी हो जाती है इसको पूरी करने के बाद आप Back कीजिए जैसे ही आप Back करोगे तो फिर आपको दोबारा से Setting में आना है और आप को Reset Kinemaster पर Click करना है आपको सबसे पहले यह देख लेना है आपने किसी वीडियो वगैरह को अधूरी तो नहीं छोड़ी है वैसे इसको Reset करने से आपके Kinemaster का पहले का डाटा भी डिलीट नहीं होगा मतलब जो आप वीडियो एडिट कर रहे थे वह वैसे ही महफूज़ रहेगी बस आप को Reset Kinemaster पर Click करके Reset पर क्लिक कर देना है और अब आप अपने Kinemaster के अंदर वीडियो एडिट करोगे तो आपको Kinemaster Auto back की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- Even after using both the methods, if you are facing the problem?
दोनों तरीके इस्तेमाल करने के बाद भी अगर आपको Kinemaster auto back की समस्या आ रही है तो इसका एक ही समाधान है आप अपने मोबाइल को बदल दीजिए यानी आपका मोबाइल कम Ram की होने की वजह से Kinemaster को पूरी तरह से Support नहीं कर पा रहा है तो आप 4 से 6 GB Ram वाला एक मोबाइल ले लीजिए जिसके अंदर कभी भी आपको यह समस्या देखने को नहीं मिलेगी।
- Without watermark kinemaster
अगर आप बिना लोगों का काइन मास्टर डाउनलोड करना चाहते हो तो आप हमारी पोस्ट के नीचे से डाउनलोड कर सकते हो हमने आपको डाउनलोड नाउ का एक विकल्प दिया है आप उस पर क्लिक करके बिना लोगों का काइन मास्टर डाउनलोड कर सकते हो।
We hope that you have liked this post of ours, if you liked our post, then please share it with your friends as much as possible.
Nice
ReplyDeleteNice app
ReplyDeleteVary nice
ReplyDeletePost a Comment