Kinemaster के अंदर VFX Effects और Green Screen वाली वीडियो किस तरह से एडिट करते हैं आज मैं आपको पूरा विस्तार से बताने वाला हूं तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना फिर आप काइन मास्टर से ग्रीन स्क्रीन वीएफएक्स इफेक्ट वाले वीडियो एडिट कर पाओगे तो चलो जानते हैं।
जैसा कि हमने अपने पिछले वाले आर्टिकल में Kinemaster में किस तरह से वीडियो एडिट करते हैं इस पर बात की थी अगर आपने वह वाला आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो आप उसको भी पढ़ सकते हो अगर आपको काइन मास्टर बिल्कुल भी इस्तेमाल करना नहीं आता है तो चलो अब हम बात करते हैं वीएफएक्स इफेक्ट और ग्रीन स्क्रीन वाली वीडियो कैसे एडिट करते हैं
VFX वीडियो कैसे Edit करे? या Green Screen वीडियो कैसे edit करे?
चलो तो हम बात करते हैं अभी VFX और Green Screen वीडियो कैसे एडिट करते है अगर आपका फोन अच्छी रैम वाला फोन है तो आपके फोन में ज्यादा से ज्यादा लेयर सपोर्ट करेगी मतलब के आप एक ही वीडियो के ऊपर बहुत सारी वीडियोस ऐड कर पाओगे और फिर आप उनकी ग्रीन स्क्रीन भी गायब कर सकते हो या फिर आप कोई सी भी कलर की स्क्रीन को गायब कर सकते हो जैसे कि आपने वीएफएक्स वगैरह सुना होगा तो चलो मैं आपको बताता हूं कि आपको यह कहां मिलेगा और आप को कैसे एडिट करना है।
Kinemaster VFX and Green Screen का option कहाँ होता है?
जब आप अपनी वीडियो एडिट करते हो जैसे आपको मीडिया का और ऑडियो का ऑप्शन दिखा था वैसे ही आपको एक लेफ्ट में Layers का Option देखने को मिलेगा।
तो आप Layer पर क्लिक कीजिए जैसे ही आप Layer पर क्लिक करोगे तो आपके सामने यहां पर बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जैसे कि आप नीचे फोटो में देख सकते हो
Media, Effects, Overlay, Text, Handwriting
तो आपको यहां पर इतने सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जो सब आप एडिट कर सकते हो अगर आप अपनी वीडियोस वगैरा में VFX एडिट करना चाहते हो या आप अपनी ग्रीन स्क्रीम वाले वीडियोस एडिट करना चाहते हो। तो आप को सबसे ऊपर मीडिया वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा।
जैसे ही आप Layers वाले Option पर क्लिक करोगे तो आपको अपनी वीडियो सेलेक्ट कर लेनी है जो भी आपकी ग्रीन वीडियो है तो फिर आप अपनी ग्रीन वीडियो को नीचे देख पाओगे मतलब जो नीचे वीडियो आती है उसके नीचे ही वह वीडियो भी आ जाएगी।
तो आप ऊपर फोटो में देख सकते हो कुछ इस तरह से आपकी ग्रीन वाली वीडियो आ जाएगी पर अगर आपको अच्छे से अच्छे बैकग्राउंड पैक करना है तो आपको ग्रीन स्क्रीन की जगह ब्लैक स्क्रीन यूज करनी है क्योंकि ऐसा होता है जब हम ग्रीन स्क्रीन की क्रोमो की ऑन करते हैं वह पूरी तरह से गया तो हो जाता है पर उसके अंदर कभी-कभी थोड़ा बहुत ग्रीन कलर शो होता है इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा ब्लैक स्क्रीन वीडियो इस्तेमाल करें उससे आपकी वीडियो बहुत बेहतर बनेगी।
क्या VFX Effect अलग तरह से Edit होते हों?
जैसे कि आप लोग देखते होंगे बड़ी-बड़ी मूवीस जो एक्शन मूवीस होती है या फिर आप कोई टीवी सीरियल देखते होंगे जिसमें राजा महाराजा या फिर बहुत बड़े-बड़े किले या फिर पहाड़ दिखाते हैं और बहुत सी बार तो ऐसा होता है जो हीरो होता है वह बहुत ऊंची ऊंची इमारतों से ऐसे ही कूद जाता है या फिर वह हवा में उड़ता है तो यह सब भी इन्हीं चीजों से होता है ग्रीन स्क्रीन से या ब्लैक स्क्रीन से और बीएसएफ इफेक्ट का मतलब भी अधिकतर यही है जो एक्शन वगैरा के सीन होते हैं उनको वीएफएक्स या फिर ग्रीन स्क्रीन से ही किए जाते हैं तो बीएसएफ और ग्रीन स्क्रीन में कोई खास अंतर नहीं है उसके अंदर भी इफेक्ट इसी तरह से सेट किए जाते हैं ग्रीन स्क्रीन या फिर ब्लैक स्क्रीन के जरिए या फिर आप कोई सा भी कलर ले सकते हो आपको काइन मास्टर के अंदर कलर सिलेक्ट करने का एक ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप किसी भी कलर के बैकग्राउंड को गायब कर सकते हो।
ये है आख़िरी step इसको भी पढ़ो।
तो हमने आपको लगभग सब कुछ बता दिया है आपको काइन मास्टर अगर अच्छे से इस्तेमाल करना नहीं आता है तो हमने और भी आर्टिकल लिखे हैं आप उनको देखकर सीख सकते हो हम जैसे कि आपने यहां पर ग्रीन स्क्रीन सिलेक्ट की है अब आप अपने हिसाब से इसको आगे पीछे कर सकते हो कितनी आपको वीडियो रखनी है कितनी नहीं रखनी है फिर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है जब आपकी वीडियो एडिट हो जाती है तो आपको सिंपली लेफ्ट वाले कॉर्नर पर शेयर का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिसको आप क्लिक करके अपनी वीडियो को बहुत ही आसानी से एक्सपोर्ट कर सकते हो जब आप शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपको वहां पर क्वालिटी का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है
आप अपने हिसाब से किसी भी क्वालिटी को सिलेक्ट करके नीचे एक्सपोर्ट का ऑप्शन आएगा आप उसको सिलेक्ट करके अपनी वीडियो को सेव कर सकते हो उसके बाद आपकी वीडियो आपके फोन में सेव हो जाएगी और गैलरी या फिर आपके फोन में कोई प्लेयर ब्राउज़र या फिर कुछ भी होगा उसके अंदर आपकी वीडियो दिख जाएगी
Green Screen Videos कहाँ मिलेगी?
VFX इफेक्ट के लिए आप लोगों को वीडियो कहां से डाउनलोड करनी है क्योंकि ग्रीन वीडियो कभी-कभी हम सूट नहीं कर पाते हैं जैसे की हमारे पास ग्रीन पर्दा नहीं होता या फिर हमारा इतना बजट नहीं होता है तो वह कहां से लाए तो आपको क्या करना है आपको यूट्यूब पर जाना है यूट्यूब पर आपको हर तरह की ग्रीन स्क्रीन वाली वीडियो मिल जाएगी आप कुछ भी डाल दीजिए एक्शन मूवी से लेकर सीरियल तक आप कुछ भी आप सर्च कर लीजिए यूट्यूब पर आपको वह वाला इफेक्ट या बैकग्राउंड की वीडियो आपको मिल जाएगी और ऐसा नहीं है कि आपको सिर्फ ग्रीन स्क्रीन की ही वीडियो मिलेगी आप किसी भी कलर की वीडियो ढूंढ सकते हो बस आपको थोड़ी सी तलाश करने में ही मेहनत करनी है yt की वीडियो आपको कैसे डाऊनलोड करनी है ये भी आप yt पर देख सकते हो क्योंकि हम यहाँ नही बता सकते ये Google के rules के ख़िलाफ़ है।
ये भी जरूर पढ़ें।
तो हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तो आप अपने सभी दोस्तों को भी इस आर्टिकल को शेयर कीजिए और उन दोस्तों को जरूर शेयर करना जिनको एडिटिंग का ज्यादा शौक होता है और आपको किस तरह की एडिटिंग या फिर आपको क्या सीखना है आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हो तो फिर मिलते हैं अपनी नेक्स्ट पोस्ट में।
Thanks for reading this article...
Post a Comment