इस बार बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश के नाम हो गई है तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक के बीच कड़ी टक्कर थी।
जैसे कि आप लोगों को मालूम है बिग बॉस के लिए वोटिंग चल रही थी सभी लोगों में बिग बॉस का बहुत ज्यादा क्रेज़ देखने को मिल रहा था तो फाइनली ग्रैंड फाइनल यहां पर तेजस्वी प्रकाश ने अपने नाम कर लिया है तेजस्वी ने प्रतीक को पछाड़ के यह Bigg boss 15 ट्रॉफी अपने नाम करली है प्रतीक और तेजस्वी के बीच में कड़ी टक्कर थी शो में मौजूद हर कोई यही सोच रहा था विनर तो प्रतीक ही बनेगा पर लेकिन इस बार ट्रॉफी किसी और के नाम ही थी तो सबसे ज्यादा वोट तेजस्वी प्रकाश को मिली और चमचमाती ट्रॉफी पर उन्होंने कब्जा कर लिया।
आख़िर कौन है तेजस्वी प्रकाश?
बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से पहले तेजस्वी कलर्स के एक शो में स्वरागिनी में लीड रोल प्ले कर रही थी इस शो से उनकी अच्छी खासी पहचान बना दी थी इसके बाद में उन्होंने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में सीजन 10 के अंदर एन्ट्री ली उन्होंने इसमें अच्छी भूमिका निभाई थी रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में वह विनर बनने में असफल हो गई थी खतरों के खिलाड़ी के बाद उन्होंने बिग बॉस में एंट्री ली और अब जैसा कि आप देख ही सकते हो उन्होंने प्रतीत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
करण कुंद्रा प्रतीक और तेजस्वी के आगे नहीं टिक पाए।
प्रतीक और तेजस्वी के साथ करण कुंद्रा top 3 में पहुंचने में सफल हो गए थे जब कुंद्रा टॉप 3 में पहुंचे तो प्रतीक ओर कुंद्रा के बीच टक्कर हुई पर प्रतीक ने करण कुंद्रा को हराने में सफलता पाई क्योंकि करण कुंद्रा की वोटे बहुत कम रह गई थी इसलिए वह अपनी जगह top 2 में नहीं बना पाए तो फिर प्रतीक और तेजस्वी ही आगे बढ़ पाए।
और ₹10 लाख निशांत भट्ट को भी दिए गए हैं।
जैसा कि आपको मालूम होगा सीजन 15 बिग बॉस टॉप 5 में जगह बनाने में निशांत भट्ट सफल रहे थे निशांत भट्ट को अंदाजा हो गया था जीत नहीं पाएंगे तो उन्होंने फाइनल पर पहुंचने के बाद जो ₹10 लाख का सूटकेस रखा होता है और दूसरी तरफ होता है कि हम आगे बढ़ेंगे तो उन्होंने ₹10 लाख का सूटकेस चुना और खुद को विनर की रेस से बाहर कर लिया।
शमिता भट्ट इस साल भी विनर बनने से रह गई है।
जैसे कि आप लोगों को मालूम है शमिता भट्ट 3 shows से रेगुलर बिग बॉस में शामिल हो रही है पर क्या करें किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है इस बार भी वह बाहर हो गई है वह तीन बार रेगुलर बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी है और तीनों बार वह विनर बनने से रह गई है अब हमें लगता है वह आगे बिग बॉस में नहीं आएगी
तेज़स्वी ने बिग बॉस सीजन 15 के विनर अनाउंसमेंट के कुछ देर बाद अपने पेरेंट्स के साथ में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर Share की है।
उनके फोटो को देख कर ही आप अंदाजा लगा सकते हो वह कितनी खुश नजर आ रही हैं और उनके मम्मी पापा भी बहुत खुश दिख रहे हैं ऐसा लग रहा है जैसे अपने मम्मी पापा का सपना सच कर दिखाया है तेज़स्वी ब्लैक ड्रेस पहने bigg boss की ट्राफ़ी अपने हाथ में लेकर खड़ी हुई है और बहुत ही प्यारी लग रही है।
तेजस्वी को बहुत सारे ऑफ़र भी आने लगे है।
जैसा कि आपको मालूम है जो भी बिग बॉस में विनर बनता है उसको कंपनियों से और टीवी सीरियल से बहुत सारे ऑफर आते हैं तो ऐसे ही तेजस्वी प्रकाश को भी जीतने के बाद नागिन सिक्स में काम करने का ऑफर आया है अब हम आगे देखते हैं यह इसमें नजर आती है या नहीं।
तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस में उनका बॉयफ्रेंड भी मिल गया और उनको एक अच्छा दोस्त भी मिल गया।
जैसा कि आपको मालूम होगा तेजस्वी प्रकाश और निशांत भाई की पूरे 100 में अच्छी बनी है तो उनको एक अच्छे दोस्त के तौर पर निषाद बैंड भी मिल गए हैं और साथ में जैसे कि आपने देखा होगा उनको करण कुंद्रा एक अच्छे बॉयफ्रेंड के रूप में मिल गए हैं अब सबकी निगाह इस पर टिकी हुई है जब बाहर निकल जाएंगे तो इन हॉकी रिलेशनशिप कितने दिन तक चलती है।
सिद्धार्थ शुक्ला को भी सभी ने बहुत याद किया।
जैसा कि आप लोगों को मालूम है सिद्धार्थ शुक्ला की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी और इस चीज का हर किसी को बहुत ज्यादा पछतावा हुआ था क्योंकि सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस सीजन 13 में सभी लोगों के दिलों में बहुत ही ज्यादा जगह बना ली थी आप लोगों को मालूम होगा सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच बहुत ही काँटे की टक्कर हुई थी जिसमें हर कोई इंटरेस्ट ले रहा था हम आपको बताएं तो 13 सीजन जैसा कभी भी बिग बॉस नहीं गया हर कोई सीजन 13 को याद जरूर करता होगा तो इस बार भी पूरे सीजन में कहीं ना कहीं सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए देखा गया भगवान उनकी आत्मा को शांति दे ओम शांति…..
Winner winner🎉🎉🎉
तेजस्वी प्रकाश को बहुत-बहुत बधाई हो इतने महीनों की मेहनत के बाद आखिर वह विनर बन ही गई बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश बनी है अब आगे देखते हैं यह हमें एल्बम सॉन्ग में या किस किस सीरियल में देखने को मिलती है।
ये भी पढ़े।
हम उम्मीद करते हैं आप लोगों को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो कृपया आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हो तो चलो अब हम आपसे अपने अगले आर्टिकल में मिलते हैं तब तक आप अपना ख्याल रखें अपनी फैमिली का ख्याल रखें।
Thanks for reading this article…
Note:-
We have edited this photo by picking it up from their Instagram profile. Their size etc. is slightly different. If anyone has any problem with this please contact us. We will remove the photos.
Post a Comment