1. लोगो पर ध्यान देना बंद करदो।
आप अपनी लाइफ में तब तक कुछ नहीं कर सकते जब तक आप लोगों पर ध्यान देना बंद नहीं कर दोगे जो लोग आपको बोलते हैं कि यह कुछ नहीं कर सकता या वह आपके पीछे बुराई करते हैं सबसे पहले आपको उन सभी से ध्यान हटाना है ओर सिर्फ़ ओर सिर्फ़ अपने goals पर ध्यान देना है।
2. अपने Goals Set करो।
सफल होने का एक यह भी तरीका है आप अपने goal’s सेट कीजिए मतलब आप इस तरह से काम कीजिए जैसे 2022 चल रहा है तो आप यह सोच कर रखिए मुझे 2022 में यह काम पूरा करना है या फिर आप इस तरह से भी अपने गोल सेट कर सकते हो मुझे 2022 में एक करोड़ रुपए कमाने है। आप अपनी सोच हमेशा बड़ी रखिए क्योंकि जो बड़ा सोचता है वही बड़ा बनता है अगर आप अपनी सोच मजदूर वाली रखोगे या नौकरी वाली रखोगे तो आप कभी भी आगे नहीं बड़ पाओगे आप मजदूर ही रह जाओगे नौकर ही रह जाओगे इसलिए अपनी सोच हमेशा ही बड़ी रखें और अपने बड़े बड़े goal सेट करें हर साल के हिसाब से या आप महीनों के हिसाब से भी अपने Goals सेट कर सकते हो तो चलो आज मैं आपको motivational की एक बहुत गहेरी दुनिया में लेकर चलता हूँ अगर आप अपनी Life में कुछ करना चाहते हो तो इस Article को पूरा ज़रूर पढ़ना तो चलो शुरू करते है।
3. वक़्त की अहमियत को समझो।
वक्त की अहमियत को समझो अक्सर ऐसा होता है कुछ लोग सिर्फ यह सोचते रहते हैं कि मैं यह काम कल करूंगा परसों करूंगा इसी तरह से वह अपना समय खराब करते रहते हैं जिसको जिंदगी में कुछ करना होता है वह कभी अपना वक्त खराब नहीं करता वह सिर्फ कुछ करना चाहता है तो उसी वक्त शुरू कर देता है आज से नहीं अभी से शुरू कर देता है और वही लोग कुछ बड़ा कर जाते हैं इसलिए आप वक्त की अहमियत को समझो क्योंकि एक एक पल जो हमारा जा रहा है यह बहुत कीमती है और यह कभी भी लौट कर नहीं आ सकता तो आप अपने एक 1 मिनट को बहुत ही ज्यादा कीमती समझे और अपना काम या आप जो भी करना चाहते हो उसको आज से ही नहीं अभी से ही शुरु कर दें क्योंकि कल कभी नहीं आता.....
4. Hard Work करो तभी कुछ होगा।
Hard work करो तभी लाइफ में कुछ कर पाओगे अक्सर आप लोग देखते होंगे बहुत से लोग होते हैं वह कुछ करना चाहते हैं पर वह मेहनत देखकर या उसके अंदर ज्यादा दिमाग यूज होगा यह देख कर उस काम को नहीं करते। तो आप डरना बंद कर दो
Hard work का मतलब यह भी होता है आप कुछ काम कर रहे हो और उसको पूरी लगन से कर रहे हो तो ऊपर वाला आपको उसमें सफल जरूर करता है अगर आप हार मान लेते हो तो आप कुछ नहीं कर पाते इसलिए किसी भी फील्ड में जाते हो तो आप हार्ड वर्क करो अगर आप कुछ कर रहे हो तो उस काम को बिना करें मत हटो उसको पूरा करके हटो क्योंकि जो हार नहीं मानते वह आगे जरूर बड़ते हैं
आप किसी भी Successful इंसान को उठाकर देख लीजिए उसने पहले हार्ड वर्क ही किया होगा 100 में से सिर्फ 1% या 2% लोग ऐसे होते हैं जो नसीब से अमीर हो जाते हैं वरना अक्सर जो hard work करते हैं वही सफल होते हैं इसलिए हमेशा हार्ड वर्क करो कभी भी रुको मत और ऊपर वाले पर भरोसा रखो आप एक दिन कामयाब जरूर होंगे।
5. ज़िन्दगी मे Risk लेना सीखो।
जिंदगी में Risk लेना सीखो आप लोगों ने अक्सर देखा होगा जो अमीर लोग होते हैं वह डरते नहीं है वह अगर कुछ काम कर रहे हैं तो वह Risk बहुत लेते हैं क्योंकि Risk लेने पर उनको बहुत ज्यादा मुनाफा हो सकता है और उनके सारे पैसे भी डूब सकते हैं तो हमेशा आप Risk लेना जरूर सीखें।
जितने भी दुनिया में अमीर लोग हैं वह किसी ना किसी चीज़ में इन्वेस्ट करते हैं या कुछ काम शुरु करते हैं तो वह अपना पैसा लगाते हुए risk जरूर लेते हैं जिससे उनको मोटा मुनाफ़ा भी होता हैं।
ओर जो लोग risk लेने से डरते है वो वहीं के वही रहते है उनकी सोच वो वाली होती है खाना तो खा रहे है और क्या चाहिये यही सोच उनको कभी अमीर नही बनने देती।
6. Smart Work करो।
स्मार्ट वर्क करो क्योंकि आज के टाइम में हर चीज ऑनलाइन हो रहे हैं इस स्मार्ट वर्क करने से आप बहुत कम समय में बहुत अधिक अमीर बन सकते हो तो आप ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट वर्क करो ऑनलाइन वेबसाइट पर काम कीजिए यूट्यूब चैनल पर काम कीजिए या फिर आप अपनी एप्लीकेशन वगैरा बनाकर उस पर काम कीजिए आप वेबसाइट और एप्लीकेशन किसी Developer से भी बनवा सकते हैं और यूट्यूब पर तो कोई भी चैनल बना सकता है।
अगर आपके अंदर कुछ भी टैलेंट है तो आप अपना टैलेंट यूट्यूब पर दिखा सकते हैं और भी बहुत तरह तरह के ऐप्स है जिसके जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हो पर सबसे मेन होता है सिर्फ काम पर ध्यान देना बहुत से लोग मोबाइल वगैरह को गलत कामों के लिए यूज करते हैं मैं आपसे यह कहना चाह रहा हूं आप मोबाइल को यूज करते हो तो दूसरों की वीडियो देखते हो या फिर आप बेवजह मोबाइल में उंगली करते हो या short videos देखते हो पर आपको नहीं पता है आज के टाइम में मोबाइल से लोग करोड़ों रुपए कमा रहे हैं तो आप भी स्मार्ट वर्क कीजिए और किसी ना किसी चीज में अपना हाथ आजमा के देखिए।
ओर अगर आपका कोई बिजनेस है या फिर आपकी शॉप है या कुछ भी आपका काम है आप उसको भी ऑनलाइन लेकर जा सकते हो वह भी स्मार्ट वर्क ही कहलाएगा उस के Throw आपके Customers बहुत अधिक हो सकते हैं आपका काम बहुत ही ऊंचा Level पर जा सकता है तो आप स्मार्ट वर्क कीजिए आज के टाइम में इसी चीज का जमाना है बच्चे बच्चे के हाथ में मोबाइल है और आने वाले टाइम में यह और ज्यादा होने वाला है।
Post a Comment