How to Increase Your Mobile Battery life?
अगर आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें हम आपको तीन से चार ऐसी ट्रिक बताएंगे जिनको आप इस्तेमाल करके अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ा पाओगे।
बैटरी की लाइफ बढ़ाने की चार Tricks है।
1. फ़ालतू के apps को डिलीट करकें।
2. unused apps को force stop करके।
3. Charging को maintain करके।
4 brightness को maintain करके।
1. फ़ालतू के apps को डिलीट करकें।
अधिकतर क्या होता है हम अपने फोन के अंदर उन एप्लीकेशंस को भी रखते हैं जिनका हम कभी इस्तेमाल नहीं करते या फिर ऐसा होता है हमारे बच्चे हमारे फोन के अंदर बहुत से फालतू एप्लीकेशन इंस्टॉल कर देते हैं जिनका कुछ काम नहीं होता और वह फोन के अंदर ऐसे ही रखे रहते हैं तो उन ऐप से आपकी बैटरी पर बहुत फर्क पड़ता है क्योंकि वह एप्लीकेशन बैकग्राउंड में चलते रहते हैं जिससे आप की बैटरी डाउन होती रहती है एक ये भी कारण होता है आपकी बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है तो आपको सबसे पहले जितने भी आपके फोन में ऐसे एप्लीकेशन है जिनको आप इस्तेमाल नहीं करते हो उन सभी को डिलीट कर दीजिए...
और आप हमेशा देखते होंगे प्ले स्टोर पर बहुत से ऐसे एप्लीकेशन पड़े हुए हैं या फिर कोई दूसरे एप्लीकेशन होते हैं नॉर्मल जैसे मैं नाम तो नहीं लिख सकता यहां पर कुछ एप्लीकेशन के अंदर ही ऐसे ऑप्शन होते हैं कि इससे आपका फोन क्लीन होगा या आपकी बैटरी सेवर होगी अगर इस तरह का किसी भी ऐप के अंदर ऑप्शन है तो उसका कभी भी इस्तेमाल ना करें और प्ले स्टोर से तो कभी भी इस तरह के एप्लीकेशन डाउनलोड ही ना करें जिसमें यह सब बताया गया हो कि इससे आपकी बैटरी ज्यादा चलेगी क्योंकि वह एप्लीकेशन भी फालतू है और उस एप्लीकेशन से आपकी बैटरी ज्यादा डाउन होगी तो आपको इस पॉइंट का भी ध्यान रखना है।
2. Unused app’s ko force stop karo..
आपके फोन के अंदर बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन रहते हैं जिनका आप कभी कभी इस्तेमाल करते हो मतलब आप उन एप्लीकेशंस को डिलीट करना भी नहीं चाहते यह आपके काम की होती है पर आप उनका इस्तेमाल कभी कभी करते हो तो इस तरह की जितनी भी एप्स है आपको उन सभी को force stop कर देनी है इसके लिए आपको क्या करना होगा आपको एप्लीकेशंस की ऐप इंफो पर जाना होगा...
हमने ऊपर फोटो में भी दिखा रखा है आप इस को फॉलो कर सकते हो जैसे ही आप app info के अंदर आते हो तो आपके सामने तीन ऑप्शन आते हैं Open, force stop and uninstall बहुत से apps में Disable का option भी आता है तो आपको उन सभी एप्लीकेशन को force stop कर देना है....
इससे यह एप्लीकेशन बैकग्राउंड में आपके मोबाइल की बैटरी यूज नहीं करेगी तो दूसरी ट्रिप्पी इस तरह से समाप्त होती है चलो अब तीसरी ट्रिक जान लेते हैं
3. Charging करने की Trick जिससे आपके फ़ोन की battery बहुत लम्बे समय तक चलेगी।
जब हम अपना फोन चार्ज के लिए लगाते हैं तो अधिकतर लोग अपने फोन को जल्दी जल्दी चार्ज करते हैं यह आपकी सबसे बड़ी गलती होती है क्योंकि कभी भी फोन को ज्यादा चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए मेरा कहने का मतलब यह है जैसे हमारे फोन में 50% चार्जिंग है बहुत से लोग होते हैं सोचते हैं 50% है तो इसको मैं 100% कर लेता हूं और वह हमेशा ही ऐसी गलती करते हैं आपको ऐसा नहीं करना चाहिए जब आपके फोन में low battery की नोटिफिकेशन आती है बहुत से फोनों में यह 20% पर होती है कुछ फोनों में 15% पर भी होती है जब आपके फ़ोन मैं low battery की notification आती है आपको तभी अपना फोन चार्जिंग पर लगाना चाहिए और आप दिन में एक बार ही अपने फोन को चार्ज किया करो इससे आपके फोन की बैटरी बहुत लंबे समय तक चलेगी और आपको एक बात का बहुत ध्यान रखना है आप कभी भी अपने फोन की चार्जिंग पूरी 100% ना करें आप अपने फोन की चार्जिंग 99% या फिर 98% या फिर आप 90% पर भी हटा सकते हो ऐसा करने से आपके फोन की बैटरी बहुत लम्बे समय तक चलने वाली है तो आप यह ट्रिक भी इस्तेमाल कर सकते हैं
4. Brightness हमेशा कम रखा करो।
आप अपने फोन की Brightness को हमेशा कम रखा करो जैसे के एंड्रॉयड फोन के अंदर ऊपर ऑप्शन आता है auto Brightness का तो आप auto Brightness को हमेशा ऑन कर के रखें जिस तरह की रोशनी में आप जाओगे आप की Brightness उसी के हिसाब से कम ज्यादा होती रहेगी यह भी सबसे best trick है अपने फोन की बैटरी को लंबे समय तक चलाने कीं।
बहुत से लोग होते हैं हमेशा अपने फोन की Brightness को ज्यादा रखते हैं अधिकतर तो बिल्कुल फुल रखते हैं तो आप अपनी Brightness को हमेशा auto Brightness पर रखे या फिर आप बिल्कुल बंद रखें क्योंकि ब्राइटनेस ज्यादा होने से आपकी आंखों पर भी बहुत फर्क पड़ता है और आजकल तो फोन का इस्तेमाल हम कुछ ज्यादा ही करते हैं तो इसलिए आप ब्राइटनेस कम रखें इससे आपकी आंखों को भी फायदा होगा और आपकी बैटरी भी लंबे समय तक चलने वाली है तो कुछ इस तरह से ही 4 तरीके थे जिनको आप इस्तेमाल करके अपने मोबाइल की बैटरी लंबे समय तक चला सकते हो और IOS वाले यूजर्स भी इन्हीं ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं उनकी बैटरी की health भी अच्छी रहेगी।
Post a Comment