बॉलीवुड की एक्टर काजोल भी हुई कोरोना पॉजिटिव
जैसे कि आपको पता है आजकल करोना चरम पर है अभी भी daily दो लाख से ज्यादा करो ना केस निकल रहे हैं तो रविवार की सुबह काजोल ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह करोना पॉजिटिव है।
रविवार की सुबह काजोल ने Instagram पर एक पोस्ट Share की है तो उन्होंने लिखा है कि आज मैं करोना पॉजिटिव आई हूं यह खबर सुनकर सभी Fans भी चिंतित है जैसे कि हमने कमेंट वगैरह में Fans के रिएक्शन देखें और कमेंट देखी तो काजोल के फैंस बहुत ज्यादा चिंतित है तो आप लोग भी थोड़ा अपना ध्यान रखें क्योंकि जब से ये तीसरी लहर चली है तो करो ना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं।
अब एक सवाल यह भी आता है कि काजोल ने अपना फोटो क्यों नहीं डाला अपनी बेटी का फोटो क्यों अपलोड किया?
जैसा कि आपने अभी पढ़ा है काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी न्यासा का फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है कि मुझे करो ना पॉजिटिव है तो बहुत से लोग यह भी सोच रहे हैं कि उन्होंने अपना फोटो अपलोड क्यों नहीं किया अपनी बेटी का फोटो क्यों शेयर किया अगर आप लोगों ने इंस्टाग्राम पर उनकी पोस्ट देखी होगी तो उन्होंने कैप्शन में यह लिखा है “मेरी करो ना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मैं नहीं चाहती तुम लोग मेरी लाल नाक देखो मैं आप लोगों को दुनिया की सबसे खूबसूरत मुस्कान दिखाना चाहती हूं miss you Nysa devgan”
तो आप लोगों ने अगर कैप्शन पड़ा है तो आपको भी इसका पता चल गया होगा उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर क्यों शेयर की है।
तीसरी लहर में बॉलीवुड के कितने सारे स्टार हो चुके हैं करोना संक्रमित।
जब करो ना की पहली और दूसरी लहर आई थी उसमें भी बॉलीवुड और टीवी के एक्टर्स बहुत सारे करो ना पॉजिटिव हुए थे इसी तरह से जब से तीसरी लहर आई है आए दिन हमें देखने को मिलता रहता है बॉलीवुड और टीवी एक्टर भी बहुत से करो ना पॉजिटिव हो रहे हैं अभी हाल ही में आपने देखा होगा जॉनी इब्राहिम को भी करो ना पॉजिटिव हो गया था और करीना कपूर को भी करो ना पॉजिटिव हो गया था और जैसे कि आपको मालूम है इन्होंने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की थी ऐसे ही संगीत की दुनिया के बादशाह अरिजीत सिंह भी और उनकी पत्नी भी करो ना पॉजिटिव हो गई थी उन्होंने भी यह खबर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया था शनिवार में भी 2 लाख 34 हज़ार नए करो ना के केस देखने को मिले हैं और अभी भी सक्रिय मामले 18 लाख 84 हज़ार से ऊपर सक्रिय मामले है और शनिवार में 800 से ज्यादा मौतें भी हुई और अब तक 165 करोड़ से ज्यादा लोगों को करो ना कि टिका भी लग हुआ है अभी तक अगर हम सारे केसों की बात करें तो 4 करोड़ 9 लाख से ज्यादा total cases सामने आ चुके हैं और 4 लाख 94 हज़ार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है तो आप लोग भी सावधानी बरते ओर करो ना के नियमों का पालन करे ओर घर पर रहे।
Post a Comment