Kinemaster application Editing Tutorial in Hindi
क्या आप भी Kinemaster से Editing सीखना चाहते हो तो आप बिलकुल ठीक article पर आए हो अगर आपको Kanemaster की पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस article को End तक पढ़े।
Application 1st Interface
जैसे ही आप Kinemaster को open करते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह का Interface आता है जिसमें आपको plus icon (+) पर क्लिक करना है जैसे ही आप Plus icon पर क्लिक करोगे
Videos Edit कैसे करे?
चलो तो अब हम बात कर लेते हैं आपको Kinemaster के अंदर अपनी Video's वगैरा कैसे Edit करनी है इसके लिए आपको क्या करना होगा चलो विस्तार से जानते है।
जब आप Frames select करलोगे तो आपके सामने इस तरह का ऑप्शन आ जाएगा आप को सबसे ऊपर एक मीडिया का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक करना है जैसे ही आप मीडिया के ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपके सामने आपकी फाइल ओपन हो जाएगी
फालतू वीडियो को कैसे कट कर?
आप वीडियो को कट कैसे कर सकते हो क्योंकि बहुत ही बार ऐसा होता है हम वीडियो शूट कर रहे हैं तो फालतू वीडियो शॉट हो जाती है तो उसको कट करने के लिए आपने जो वीडियो सिलेक्ट की है आप उस पर क्लिक कीजिए जैसे कि आप नीचे फोटो में देख सकते हो
वीडियो को जैसे ही आप क्लिक करोगे तो यह आगे और पीछे Yellow कलर की लाइन आ जाएगी और साइड से ये 5,6 Options भी खुल जाएगे जिसमें आपको ऊपर एक कैची का ऑप्शन देखने को मिलेगा
इससे आप अपनी वीडियो को कट कर सकते हो आगे से या पीछे से या फिर आप जो यहां पर नीचे Yellow कलर की दो लाइन है आप इनको छोटी-बड़ी करके भी वीडियो को कट कर सकते हो और ऊपर दो ऑप्शन और दिए गए हैं बीच वाला जो ऑप्शन दिया गया है
Crop पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो को क्रॉप कर सकते हो जैसे कि आप अपनी वीडियो को जूम करना चाहते हो तो आप इस वाले ऑप्शन से वह काम कर पाओगे
Video के sound को कैसे बंद करे?
अगर आपकी वीडियो के अंदर ऑडियो है मतलब आपने आवाज वगैरह डाली है साउंड डाला है तो अब यह तीसरा वाला जो ऑप्शन है साउंड का इस पर क्लिक कीजिए
इस पर क्लिक करने के बाद आप अपने साउंड को ज्यादा भी कर सकते हो और आप अपने साउंड को कम भी कर सकते हो यहां से अपने साउंड को बिल्कुल बंद भी कर सकते हो
अपनी वीडियो मैं song कैसे लगाए?
अगर आप अपने वीडियो के अंदर कोई अलग से म्यूजिक लगाना चाहते हो या कोई साउंड लगाना चाहते हो उसके लिए आपको क्या करना होगा जैसे आपने मीडिया पर क्लिक किया था तो आपकी वीडियोस वगैरा आ गई थी तो इसी तरह से आपको राइट में ऑडियो का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप यहां पर क्लिक कीजिए
जब आप ऑडियो पर क्लिक करोगे तो आपके सामने बहुत सारे सॉन्ग देखने को मिल जाएंगे जो भी आपके मोबाइल के अंदर सॉन्ग होंगे तो वह सब आपके सामने आ जाएंगे जैसे कि आप नीचे फोटो में देख सकते हो
तो अब आप यहां से कोई सा भी म्यूजिक या साउंड लगा सकते हो जो भी आपको पसंद आता है चलो अब हम आगे बात करते है और खास खास फीचर की।
ख़ास फीचर्स?
जो जो इसके अंदर खास फीचर्स है हम उसके ऊपर एक पूरा आर्टिकल लिखेंगे क्योंकि यह आर्टिकल बहुत बड़ा हो गया है
वीडियो को मोबाइल मैं कैसे save करे?
तो चलो अब मैं आपको फाइनल स्टेप बताता हूं कि आप अपनी वीडियो को एडिट करने के बाद सेव कैसे करोगे तो जैसे कि आप नीचे फोटो में देख सकते हो आप अपनी वीडियो पूरी एडिट कर लेते हो तो साइड में आपको एक शेयर का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप शेयर पर क्लिक कीजिए
जैसे ही आप शेयर पर क्लिक करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह के इंटरफ़ेस आ जाएंगे जैसे कि आप नीचे फोटो में देख सकते हो यहां पर लिखा हुआ आएगा एक्सपोर्ट एंड शेयर
Thanks for reading this article...
Animation kesse kra video mai
ReplyDeletePost a Comment